ग्रामीण अंचल का विकास और तेजी से कराया जाएगा,जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने मुंडलाना गांव में कई कार्यो का शुभारंभ कराया और पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया, ग्रामीणों ने सुभाष वर्मा की कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि जब से वह अध्यक्ष बने हैं तब से जिला पंचायत के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ा
रुड़की । मुंडलाना ग्राम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने विभिन्न कार्यों का शुभारंभ कराया व पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें किसान जूनियर हाई स्कूल में मैदान एवं बालाजी मन्दिर में सीसी कार्य व भूमियाखेडा व विभिन्न स्थानों में हैण्डपम्प आदि जनहित के कार्य शामिल हैं । इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा अध्यक्ष सुभाष वर्मा का स्वागत किया व उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि हरिद्वार जिला पंचायत के सभी गांवों में चहुंमुखी विकास कराया जाये । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व राज्य मंत्री अमिलाल वाल्मिकी,डा• जोधसिंह पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी, सोनू मुण्डलाना,प्रमोद प्रधान,मनोज, दीपक पान्डे युद्धवीर प्रधान आदि उपस्थित रहे।