पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति का अभिन्न अंग, लोक पर्व हरेला पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम किया गया आयोजित
हरिद्वार । आज उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 59 के द्वारिका विहार कॉलोनी मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में द्वारिका विहार विकास समिति द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण एवं संस्कृति को जोड़ता है पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति का अभिन्न अंग है हमें भौतिकवादी विकास के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण के लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश प्राकृतिक रूप से समृद्ध राज्य है हम सभी को प्रतिज्ञा लेनी होगी कि पर्यावरण की रक्षा और प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित कर हम अपनी आगामी पीढ़ी को लंबी आयु का वरदान देंगे। जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु भी पेड़ लगाए जाने आवश्यक हैं तापमान में वृद्धि होना असमय बारिश होना आदि आपदाओं पर भी वृक्षारोपण द्वारा ही नियंत्रण किया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक वरुण चौहान ने कहा की वृक्षारोपण जल संरक्षण की दिशा में सबको मिलकर प्रयास करने होंगे इसमें सरकार के साथ-साथ हम सबको आगे बढ़कर कार्य करना होगा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, वार्ड पार्षद विनीत चौहान, विष्णु स्वरुप शर्मा, डॉ उदय पांडे, पुष्पराज शर्मा, सुरेंद्र सिंह चौहान ,विशेष चौधरी, विनय चौहान, अजय चौहान, आशुतोष उपाध्याय, जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।