हरेला हरियाली व खुशहाली का त्यौहार, पौधारोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा अति आवश्यक, हरेला पर्व पर हरिद्वार जनपद में अधिकारी, राजनैतिक, सामाजिक समेत विभिन्न संस्थाओं ने पौधरोपण किया

हरिद्वार ।  हरेला महापर्व पर नगर वन में विधायक मदन कौशिक, रवि बहादुर, आदेश चौहान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  विकासभवन, तहसील व ब्लॉक परिसरों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय परिसरों में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को लोकपर्व हरेले की बधाई देते हुए कहा कि हरेला हरियाली व खुशहाली का त्यौहार है पौधारोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा अति आवश्यक है।  उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर वर्ष हरेला पर्व पर पौधारोपण किया जाता है, पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि  पौड़ी तथा नैनीताल में डीएम के पद पर रहते हुए जो भी पौधे लगवाए थे, उनका फीडबैक अभी तक लेते रहते हैं। विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, रवि बहादुर, दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा, विजय ने कहा कि हरेला पर्व जीवन व पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि पेड़ नही तो जीवन नही इसलिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए व उनका संरक्षण भी करना चाहिए। उन्होने सभी लोगों से अपने घरों व अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यालय परिसर, आवासों में पौधा रोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप सभी नागरिक  *एक पेड़ मां के नाम* अवश्यक लगायें। कार्यक्रम में रुद्राक्ष सहित चौड़ी पत्ती वाले, फलदार पौधों का रोपण किया गया।  कार्यक्रम में नगर आयुक्त वरुण चौधरी, डीएफओ वैभाग, उप प्रभागीय वनाधिकारी एस शर्मा, सीएमओ डॉ.मनीष दत्त, एसडीएम मनीष सिंह, अजयवीर सिंह, लक्ष्मीराज चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share