मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां और सामान जलकर राख, सूचना पर कावंड़ मेले में तैनात दमकल विभाग की टीम ने मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया
कलियर । कलियर थाना क्षेत्र में इमलीखेड़ा नगर पंचायत के माजरी गुमावाला में मंगलवार रात को एक मेडिकल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयां और सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर कावंड़ मेले में तैनात दमकल विभाग की टीम ने मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। माजरी गुमावाला निवासी अंकुर सैनी का माजरी में मेडिकल स्टोर है। वह मंगलवार की रात को अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर चला गया। मेडिकल स्टोर में देर रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलता देख घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आग लगने की सूचना मेडिकल स्वामी अंकुर सैनी को दी। सूचना मिलने कलियर पुलिस और भगवानपुर रोड पर कावंड़ में तैनात दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया और आसपास में आग को बढ़ने से रोका लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर में रखी लाखों रुपये की दवाइयां और सभी सामान जलकर राख हो गया था।