रुड़की होटल एंड बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, बाहर से आने वाले लोगों को सात दिन होटल में रोकने में जताई असमर्थता

रुड़की । रुड़की होटल एंड बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन तक होटल में रोकने में असमर्थता जताई। होटल मालिकों का कहना था कि अगर शासन ने अपना यह आदेश वापस नही लिया तो वह होटल बन्द करने को मजबूर होंगे।रुड़की तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में जेएम नमामि बंसल को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन से जुड़े होटल मालिकों ने कहा सरकार द्वारा होटलों एवं रेस्टोरेंट्स खोल देने की अनुमति दी गई है परंतु सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन तक होटल में रुकने के लिए निर्देशित किया गया है। उससे होटल मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। होटल मालिकों ने कहा कि रुड़की शहर लोगों द्वारा होटल की बुकिंग कम से कम दो या तीन दिन तक की जाती है। परंतु अब तो कॉलेज और इंडस्ट्रीज बंद होने के चलते होटल मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो होटल मालिक फिर से होटल बन्द करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने होटल में होने वाले वेस्ट मैनेजमेंट स्टैंडिंग के लिए सरकार से अनुरोध किया है कि नगर निगम द्वारा होटलों में एकत्रित होने वाले वेस्ट कूड़े को उठाया जाए। जिससे कि होटल सर्विस इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर गौरव चौधरी,एके भारद्वाज ,प्रणय राणा,गौरव कौशिक, प्रदीप सचदेवा,विजेंद्र गोयल,कृष्ण गोपाल अरोड़ा , कुणाल सचदेवा,दीपक , उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share