भाजपा जिलाध्यक्ष ने की पीएम के संकल्प पत्र वितरण की शुरुआत, कहा कोविड-19 से जागरूक, स्वस्थ एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने का है संकल्प
हरिद्वार । भाजपा हरिद्वार कार्यालय जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पत्र वितरण को जिले में बूथ स्तर तक वितरण के लिए शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के संकल्प पत्र में मुख्य रूप से राष्ट्रीय एकता की भावना लोकतंत्र के मूल्यों समतामूलक समाज के निर्माण सर्वधर्म समभाव व मूल्य आधारित राजनीति को समाज में प्रोत्साहित करना। देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण में प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करना यथासंभव लोकल उत्पादों को खरीदना कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता स्वस्थ एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना है इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड, जिला मंत्री आशु चौधरी ,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, संदीप कुमार, मास्टर कृष्णपाल, पंकज, संदीप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।