हरिद्वार में भाजपा का आज से परिवार संपर्क अभियान शुरू, मोदी की चिट्ठी व पत्रक लेकर हर घर पहुंचें कार्यकर्ता
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में परिवार संपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि प्रत्येक बूथ में जाकर परिवार संपर्क अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री का हस्ताक्षर युक्त पत्र परिवार के सदस्यों को सौंपेंगे। जिसमें केंद्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के लिए संदेश भी लिखा है। आज भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी और मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम को जिले में बूथ स्तर तक वितरण की शुरुआत मध्य हरिद्वार स्थित आवास विकास कॉलोनी से की गई। 11 जून से शुरू होने वाले परिवार सम्पर्क अभियान का हैशटैग हमारा संकल्प आत्मनिर्भर भारत निर्धारित किया गया है। भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि फ़िज़िकल डिसटेंसिंग, फ़ेस कवर व अन्य नियमों का पालन करें और फ़ेस्बुक व ट्विटर पर पोस्ट डालते समय इस हैशटैग को अवश्य प्रयोग करें। यह कार्यक्रम 17 जून तक चलेगा इस कार्यक्रम में सभी विधायक,मंडल अध्यक्ष, सभासद,पार्षदों सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आज से अपने-अपने बूथ में जाकर इस संकल्प पत्र का वितरण करेंगे। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया की आज हरिद्वार जनपद में भी सभी 26 मंडलों में इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई है।