खनन से तटबंध क्षतिग्रस्त होने पर भड़के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिलाधिकारी से की शिकायत, डीएम ने की सिंचाई विभाग से रिपोर्ट तलब
हरिद्वार / लक्सर । देर शाम खानपुर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बालावाली में गंगा तटबंध का निरीक्षण किया। वहां खनन से तटबंध का एक स्पर ध्वस्त हुआ मिला। विधायक ने नाराजगी जताते हुए डीएम हरिद्वार से बात कर रिकवरी कराकर मुकदमा लिखवाने की मांग की। डीएम ने सिंचाई विभाग से रिपोर्ट तलब की है। बुधवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने सिंचाई विभाग के एसई, ईई व अन्य अधिकारियों के साथ ढाढेकी गांव के पास सोलानी नदी के तटबंध का निरीक्षण कर इसकी मरम्मत के निर्देश दिए थे। इसके बाद शाम को वे अधिकारियों को लेकर सीधे बालावाली में गंगा के तटबंध पहुंच गए। वहां स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रिवर ट्रेनिंग के तहत कुछ लोग खनन के लिए विशेष तौर पर बनी पनडुब्बी जैसी मशीन लगाकर गंगा से रेत निकाल रहे हैं। पानी का बहाव मोड़ने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई पत्थर की स्टड (सुरक्षा दीवार) के नीचे से उनके द्वारा खनन करने के कारण स्टड ध्वस्त हो गया है। इस पर विधायक मौके पर पहुंचे तो स्टड करीब तीस मीटर तकबध्वस्त हुआ मिला। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीधे डीएम हरिद्वार से बात की और खनन कारोबारी के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर स्टड को हुए नुकसान की रिकवरी कराने की मांग की। सिंचाई विभाग के एसई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा उनसे स्टड को हुए नुकसान के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है।