एडीओ पंचायत को बनाया रामपुर, पाडली का प्रशासक, दोनों ग्राम पंचायतों में वीडीओ भी नियुक्त किए गए, अभी तक थमा हुआ है दोनों ग्राम पंचायतों का विकास

हरिद्वार । रुड़की नगर निगम से बाहर किए गए रामपुर और पाडली गुर्जर गांव में एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त किया गया है। रुड़की शहर से सटी दोनों ग्राम पंचायतों में शासन ने प्रशासक की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि रुड़की विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजेंद्र सिंह सैनी को प्रशासक नियुक्त किया है। अब वह ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को ग्राम प्रधान की भांति की कराएंगे। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी ने दोनों ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होंने बताया कि अनुज कुमार शर्मा को पाडली गुर्जर व कुलदीप सिंह चौहान को रामपुर ग्राम पंचायत में तैनात किया है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली सरकार में रामपुर और पाडली ग्राम पंचायत को रुड़की नगर निगम में शामिल किया गया था। लेकिन मौजूदा सरकार ने दोनों ग्राम पंचायत को रुड़की नगर निगम से बाहर कर दिया। मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा । लेकिन दोनों ग्राम पंचायत फिर भी नगर निगम में शामिल नहीं हो सकी। तभी से यहां के विकास कार्य में हुए थे। अब दोनों ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त हो गया है तो यहां के विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना बनी है ।वैसे भी कुछ माह बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसलिए भी यहां के बारे में शासन को जल्द कोई निर्णय लेना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share