सैनी काँवड़ सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी से की भेंट, भंडारे स्थल पर जल सुविधा के लिए एक हैंडपंप लगाए जाने का किया अनुरोध

रुड़की । आज सैनी काँवड़ सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद मा. श्रीमती कल्पना सैनी जी से शिष्टाचार भेंट की और आगामी काँवड़ यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले भंडारे हेतु उन्हें निमंत्रण पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर समिति की ओर से भंडारे स्थल पर जल सुविधा के लिए एक हैंडपंप लगाए जाने का अनुरोध किया गया। मा. सांसद महोदया ने समाज की इस ज़रूरत को न केवल सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर हैंडपंप स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ करने के आदेश जारी किए।

सांसद महोदया ने इस भेंट के दौरान भावुक शब्दों में कहा,भारत की पावन भूमि पर जन्म लेना स्वयं में एक सौभाग्य है, और यदि इस जीवन में शिवभक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो, तो यह परम पुण्य का कार्य है। सेवा, श्रद्धा और समर्पण से भरे ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। मैं स्वयं को गौरवान्वित मानती हूँ कि मुझे इसमें सहभागी बनने का अवसर मिला है।”

उन्होंने भंडारे में हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया और समिति के प्रयासों की सराहना की।

समिति ने मा. सांसद श्रीमती कल्पना सैनी जी के इस त्वरित, संवेदनशील और जनकल्याणकारी निर्णय हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनके सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन में यह सेवा यज्ञ और भी सफल, व्यापक और समाजोपयोगी रूप में संपन्न होगा।

यह मुलाकात केवल एक औपचारिक निमंत्रण नहीं, बल्कि जनसेवा, धार्मिक भावना और सामाजिक सौहार्द का एक प्रेरणास्पद संदेश बनकर सामने आई है।

इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य—

देशबंधु सैनी, आलोक राज सैनी, संजय सैनी, श्रीमती उर्वि सैनी, मनोज सैनी, अशोक सैनी, डॉ. नवीन सैनी, नीरज सैनी, सतीश सैनी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने मा. सांसद महोदया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ,मा. सांसद जी दिन-रात जनसेवा में सक्रिय हैं। उनके सतत प्रयासों से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच रहा है। उनकी धरातलीय पकड़ और सेवा भावना वास्तव में देश को मजबूती प्रदान कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *