रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी प्रतिनिधियों को तत्काल प्रभाव से किया कार्य मुक्त, कहा-वर्तमान में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं
रुड़की । आज विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में उनका कोई भी प्रतिनिधि नही है एवं 21.03.2022 को उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी प्रतिनिधियों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया था।
यदि किसी व्यक्ति विषेश के द्वारा स्वयं को तथाकथित विधायक प्रतिनिधि बताकर कोई भी कृत्य अथवा अपने वाहन आदि पर किसी प्रकार की नेम प्लेट, हुटर आदि लगाई जाती है तो उसका वह स्वयं पूर्णतः जिम्मेदार होगा एवं पुलिस प्रशासन आदि से भी ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की जाती है।
इसके अतिरिक्त विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा यह भी कहा गया कि वह एक सेवक के रूप में रूड़की क्षेत्र की जनता की सेवा करने हेतु जनता के द्वारा जनप्रतिनिधि चुने गये है जो कानुन एवं प्रशासन का पूर्णतः सम्मान करते है तथा क्षेत्रीय जनता के जनहित कार्यो के लिए उनके कैम्प कार्यालय (सेवा केन्द्र) के कर्मचारीगण ही केवल जनहित के कार्य करते है इसके अतिरिक्त उनके द्वारा किसी भी अन्य व्यक्ति विषेश को अधिकृत नही किया गया है।