किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा
रानीपुर । किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को रानीपुर पुलिस ने जींद से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जनवरी में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि पुलिस टीम ने कुछ ही दिन में नाबालिग को ढूंढ निकाला था लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। एसएसपी ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जींद में रहकर दुकान में काम कर रहा है। पुलिस टीम ने जींद जाकर आरोपी को पकड़ लिया।