आदर्श इंटर कॉलेज खेड़ली का रिजल्ट रहा अच्छा, छात्रा निहारिका सिंह रही अव्वल, प्रधानाचार्य ने दी बधाई
बहादराबाद । आदर्श इंटर कॉलेज खेड़ली के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। छात्रा निहारिका सिंह ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। दसवीं में निहारिका सिंह, अवनी चौहान, सिमरन तिवारी, खुशी शादियां व बारहवीं में आयशा, अंकित पाल, स्वेता, साक्षी, पायल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।निहारिका सिंह ने उत्तराखंड में 14 वी रैंक व जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया। कालेज के प्रबंधक अनुज चौहान, अध्यक्ष राजबीर चौहान, विनोद कुमार चौहान, श्री रविंद्र कुमार, संध्या, ममता भाटी, रेणु, विक्की, नीलम, रवि कुमार, संगीता चौहान, पूजा सैनी, रजनी चतुर्वेदी व दीपक कुमार (लिपिक) ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र आगे बढ़कर देश की सेवा करें । किसी कारण से असफल रहे छात्र-छात्रा मेहनत कर आगे बढ़े। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सफल होने के लिए जीवन में अनेक अवसर मिलते हैं।