अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने राइस मिलों पर की छापेमारी, किसानों की लगातार शिकायतों के बाद हरकत में जिला प्रशासन

हरिद्वार । लगातार आ रही किसानों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन चेता अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने शनिवार को हरिद्वार और बहादराबाद की राइस मिलो पर छापामारी की। वही संभागीय विपणन अधिकारी को राइस मिल ओ के सभी डॉक्यूमेंट चेक कर रिपोर्ट देने की बात कही। उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से किसानों द्वारा सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें उनकी मांग थी कि उनका धान सरकारी मूल्य के हिसाब से नहीं लिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया था कि विभाग द्वारा राइस मिलों को धान खरीदने की अनुमति दी गई है जहां पर किसानों को परेशान किया जा रहा है कभी उन्हें बताया जाता है कि बुरे नहीं है तो कभी धान मंगाया जाता है और फिर 10 दिन बाद का समय दिया जाता है तो कभी धान में नमी होने की बात कही जाती है यह भी आरोप लगाया था कि यदि कोई किसान अपना धान उनके रेट पर देना चाहता है तो वह तुरंत बिना किसी आनाकानी के उसका धान खरीद लेते हैं इन्हीं सब शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने ज्वालापुर स्थित महावीर राइस मिल में छापा मारा और संभागीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा को जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही इसके पश्चात अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने बहादराबाद स्थित शिव राइस मिल में भी छापामारी प्रक्रिया की इस दौरान उन्होंने मिल मालिक द्वारा उनके द्वारा किए गए सवाल और शिकायतों को संतुष्ट करने का भरसक प्रयास किया। मिल मालिक ने किसानों द्वारा डाला गया धान भी दिखाया, उसमें कितने प्रतिशत नमी है यह भी मीटर द्वारा चेक कराया वही मौके पर अपना धान मिल में डालने आए किसानों से भी एडीएम ने बात की व संभागीय विपणन अधिकारी और उनकी पूरी टीम को इन सभी राइस मिलों की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। मौके पर अधिकारियों को किसानों की शिकायत पर लापरवाही पर फटकार भी लगाई। अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अन्यथा मिलो मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है। वही इस संबंध में जब एक मिल के मालिक से किसानों की शिकायत पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी पेपर पूरे हैं परंतु कई बार विभाग द्वारा धान रखने के लिए बोरे नहीं दिए गए हैं जिस वजह से किसानों को किसानों का धान रखने में बड़ी परेशानी सामने आ रही है। बताया कि किसानों का धान एमएसपी पर ही खरीदा जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *