नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने का कार्य तेज, एडवांस स्प्रे मशीन फॉर सैनिटाइजेशन मशीन को दिखाई गई हरी झंडी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते नगर निगम क्षेत्र में मार्केट,आवास तथा अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइज का कार्य कराया जा रहा है इसी कड़ी में एडवांस स्प्रे मशीन फॉर सैनिटाइजेशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व उन्होंने कहा कि इससे पूरे नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज करने में सहायता मिलेगी। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से पूरे नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज का कार्य किया जा रहा है,इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम ने यह स्प्रे मशीन खरीदी है।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि इस मशीन का डिजाइन और आइडिया उन्होंने स्वयं तैयार किया है।इस मशीन को वोकल फोर लोकल भी कहा गया है जो प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपने पूरा करती है।इस अवसर पर पार्षद टोनी राय,डॉ.नवनीत शर्मा,मनसा नेगी,अमित कुमार,मृदुल कुमार,अजय कंसल, प्रांजल कंसल,पंकज चौहान,गुंजन अग्रवाल,अनूप शर्मा,अनुराग कौशिक,आलोक सैनी, नवीन रमोला,मनोज कश्यप,गौरव मेहंदीरत्ता,नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।