नायब तहसीलदार भगवानपुर के “वकील विरोधी बयान “को लेकर अधिवक्ताओं में रोष, तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जड़ा ताला

भगवानपुर । शुक्रवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर द्वारा तहसील के नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता के विरोध में नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया गया और तहसील कार्यालय पर ताला बंदी की गई गत मंगलवार को ब्लॉक सभागार भगवानपुर में बीडीसी सदस्य एव प्रधान की बैठक में तहसील के नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता द्वारा वक्तव्य दिया गया कि दाखिल खारिज व डोल बंदी आदि कार्यो के लिए फरियादी वकीलों को फीस ना दे बल्कि सीधे तहसील के कर्मचारियों से संपर्क करें जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

कहा कि यह अधिवक्ता समाज का अपमान है इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा और जब तक नायब तहसीलदार अपने वक्तव्य को वापस नहीं ले लेते तब तक धरना जारी रहेगा वकीलों के धरने स्थल पर तहसीलदार भगवानपुर दयाराम पहुंचे और वकीलों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही जिलाधिकारी से वार्ता कर उचित समाधान निकालेंगे।

वकीलों ने मांग कर कहा कि सभी पटवारियों ने रिश्वत लेने के लिए अपने गुर्गे रखे हुए हैं जो आम जनता से वसूली कर रहे हैं और गरीबों का खून चूस रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिस पर तहसीलदार दयाराम ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सैनी, चौ.अनुभव,जनेश्वर प्रसाद ,अनिल टेकचंद सैनी,सचिन चौधरी,हिमांशु कश्यप, आकिल हसन, हंसराज सैनी ,सुनील धीमान ,सुनील परालिया ,कुलदीप सैनी, कुलदीप चौहान ,अमित शर्मा ,प्रदीप कुमार ,नरेशपाल ,अरविश चौहान ,आसिम इकबाल ,कपिल धीमान ,योगेश सैनी ,रामकुमार ,नरपाल आर्य ,ऋतुराज सिंह ,सतीश कुमार ,शादाब ,संजीव वर्मा ,जाहिद राव ,आशिफ ,देवांशु कांबोज ,आकाश गर्ग ,तरुण बंसल, नदीम ,कादिर ,शशि कश्यप आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *