उत्तराखण्ड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक हटाई, सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया
नैनीताल । राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक हट गई है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया। जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है।
हाई कोर्ट ने राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर निर्धारण के विरुद्ध दायर याचिकाओं की सुनवाई की। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में सुनवाई के बाद ने चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी है।