केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सेंटर ट्रेड यूनियनों ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान, महामंत्री राजबीर चौहान ने कहा मजदूर विरोधी है भाजपा सरकार
हरिद्वार । केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सेंटर ट्रेड यूनियनों द्वारा आगामी 8 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। अर्थात आगामी 8 जनवरी को सभी ट्रेड यूनियंस हड़ताल पर रहेंगी। जिसका बीएचईएल की सभी ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन करते हुए बीएचईएल में 8 जनवरी को चक्का जाम का एलान किया है। बीएचईएल की सबसे बड़ी यूनियन भेल मजदूर कल्याण परिषद- इंटक के महामंत्री व् ऑल इंडिया भेल एंप्लाइज यूनियन-इंटक के महामंत्री एवं इंटक उत्तराखंड के उपाध्यक्ष राजबीर सिंह द्वारा विडिओ मैसेज में बीएचईएल के सभी मज़दूरों साहिर सुपरवाइजर्स और एक्ज्यूटिव से उस दिन जक्का जाम कर पूर्णतया हड़ताल पर रहने की अपील की है। राजबीर सिंह द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा आम जनविरोधी नीतियों साहिर बीएचईएल सहित सार्वजानिक क्षेत्र के निजी कारण के विरोध में सेंटर ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी हड़ताल को बीएचईएल की सभी यूनियन्स समर्थन करते हुए आगामी 8 जनवरी को चक्का जाम कर पूर्णतया हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है। जारी बयान में राजवीर सिंह बीएचईएल के वर्कर्स सहित सुपरवाइजर्स और एक्जीक्यूटिव से साथ देने की भी अपील की है।