एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला विरोध जुलूस, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर वापस लेने की मांग की
रुड़की । एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जेएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कानून को वापस लेने की मांग की गई। भीम आर्मी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी मंडी समिति से लेकर रुड़की वैशाली टॉकीज चौक तक एक रैली निकाली। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि संघ परिवार देश में फूट डालो की राजनीति कर रहा है और इस देश में झगड़े के सिवा कोई काम नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है और देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। रैली में सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस बिल का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल एवं एसपी देहात एसके सिंह को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।