शनिवार को उत्तराखंड में सामने आए 89 मामले, हरिद्वार में सबसे ज्यादा 21 मामले, कुल संक्रमित हुए 1303
देहरादून । शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 89 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1303 हो गई है। जिसमें से 423 ठीक हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा में चार, देहरादून में 12, नैनीताल में सात, टिहरी में नौ, बागेश्वर में चार, चमोली और चंपावत में छह, हरिद्वार में 21, पिथौरागढ़ में 16, ऊधमसिंह नगर में तीन व उत्तरकाशी में एक केस सामने आए हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। बताया गया कि इन्होंने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का इमरजेंसी कक्ष में उपचार किया था। चारों स्टाफ नर्सों को दून अस्पताल लाया जा रहा है। स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 62 नए मामले मिले थे।