हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, शोरूम में किया मिर्ची का स्प्रे, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार
हरिद्वार । हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर सामान लूटा और वादरदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जाते हुए बदमाशों ने शोरूम में मिर्ची का स्प्रे किया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया।