आशीष शर्मा ने अपने गांव के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया, नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीसीएस परीक्षा पास करने आशीष को दी बधाई, किया स्वागत
भगवानपुर । रोहालकी दयालपुर गांव के युवा आशीष शर्मा ने पीसीएस परीक्षा पास कर गन्ना विभाग में उप निबंधक पद की जिम्मेदारी मिली है। रविवार को भगवानपुर नगर के मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीष शर्मा को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि आशीष शर्मा ने पीसीएस परीक्षा पास कर दिखाया कि मेहनत के बल पर हर चीज हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इनकी उपलब्धि गांव के साथ क्षेत्र के लिए भी बड़ी है। कहा कि आशीष शर्मा के पिताजी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। आज उन्हीं के संघर्ष की बदौलत आशीष को कामयाबी हासिल हुई है। आशीष शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई और गुरुजनों को दिया है। इस मौके पर विराट गोयल सदस्य जिला कार्यकरिणी भाजपा किसान मोर्चा रुड़की, अरविंद सैनी, अमित कुमार, दौलत राम सैनी, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।