रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, कहा आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज सिविल अस्पताल में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। विधायक प्रदीप बत्रा ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं होनी चाहिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने आईएमए के पदाधिकारियों डॉ.नवीन अग्रोही, व विकास त्यागी से वार्ता की। वार्ता के दौरान कहा कि किसी भी बीमारी से आशंकित व्यक्ति को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती न किया जाए सभी को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया जाए । ताकि इस संक्रामक को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई चिकित्सक अपनी सेवा देना चाहता है तो वह सरकारी अस्पताल में जाकर ही अपनी सेवा दे तथा इस वायरस को सीमित रखने में अपना सहयोग दें। सभी चिकित्सकों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक प्रदीप बत्रा ने जनता से अपील की कि जनता भयभीत ना हो और इस बीमारी से निपटने के लिए सावधानी बरतें । उन्होंने कहा अपने घर में ही सुरक्षित रहें बाजार में नकली सैनिटाइजर बिना अल्कोहल वाले आ रहे हैं उसके लिए भी आपाधापी ना करें। वही साबुन व डिटोल आदि के से हाथ धोते रहें। किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें उन्होंने विशेष तौर से बुजुर्गों व बच्चों को घर में रहने की बात कही। साथ ही किसी जरूरी कार्य पर ही घर से बाहर निकले व अनावश्यक बाहर निकलने की सलाह दी। इस दौरान सीएमएस ने शहर विधायकको बताया कि सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के चलते मरीजों की सहुलियत के लिए आईसीयू वार्ड को भी जल्द बनाया जाएगा। सोमवार को सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने ट्रामा सेंटर स्थित प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। सीएमएस ने बताया कि डीजी हेल्थ से मिले निर्देश के अनुसार जगह को चिह्नित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड में आठ वेंटिलेटर मशीन भी लगाई जाएंगी। बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय से करीब एक सप्ताह में सभी उपकरण सिविल अस्पताल पहुंच जाएंगे। उपकरणों के पहुंचते ही सिविल अस्पताल में आईसीयू वार्ड जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर मशीन के आ जाने से गंभीर बीमार मरीजों को उसमें रखा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share