आजाद नगर पनियाला रोड पर नगर निगम की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, सड़क पर लगी रेहड़ी वालों को दी चेतावनी

रुड़की । आजाद नगर पनियाला रोड पर सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति हेतु आज नगर निगम टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाया तथा सड़क पर जगह-जगह लगने वाली सब्जी व फलों की ठेली तथा चिकित्सकों व दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की सड़क पर वाहनों की पार्किंग को लेकर चेतावनी दी। विगत दिनों नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता प्रदीप त्यागी व अन्य क्षेत्र वासियों ने एसडीएम नमामि बंसल व मुख्य नगर अधिकारी नूपुर वर्मा को शिकायत की थी कि आजाद नगर में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखने सड़क पर ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग करवाने तथा गोगाजी मंदिर के पास सब्जी वालों की ठेलिया दोनों ओर लगने के कारण मार्ग संकरा हो जाता है जिससे लगने वाले जाम की वजह से इधर निवास करने वाली करीब 20,000 की जनसंख्या परेशान रहती है। पनियाला रोड पर पड़ने वाले सुभाष नगर,राजेंद्र नगर, शास्त्री नगर, गंगोत्री कुंज, विनीत नगर, द्वारिका अपार्टमेंट,व शिवपुरम आदि कॉलोनियों के निवासियों सहित इस मार्ग पर झबरेड़ा तक पड़ने वाले अनेक गांवों की आवाजाही रहती है मगर सब्जियों की ठेली और सड़क पर वाहनों की पार्किंग व दुकानदारो के द्वारा अतिक्रमण के कारण रोज-रोज जनता को परेशान होना पड़ रहा था। नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री व शहरी विकास सचिव को भी की थी। आज नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर स्वयं अतिक्रमण हटवाया तथाभविष्य के लिये भी ठेली वालो,दुकानदार वअवैध पार्किंग वालों को चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share