भगवानपुर देहात क्षेत्र के सिकरोढ़ा गांव में खुला बैंक आफ इंडिया, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कहा डिजिटल इंडिया में यह महत्वपूर्ण कदम
भगवानपुर । भगवानपुर देहात क्षेत्र के गांव सिकरोढा में भाजपा नेता सुबोध राकेश ने बैंक ऑफ़ इंडिया का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका हैं। उन्होंने कहा कि देहात के लोगों को अब भगवानपुर जाने की आवश्यकता नहीं। उन्हें यह सुविधा अब गांव में ही मिलेगी। इस मौके पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष भगवानपुर , राव हबीब,राव अली बहादुर, राव फारुक,राव नोसेर,राव शाहबाज,आतीफ राणा, मास्टर मामचनंद,जॉनी पंडित, बाबूराम कश्यप, रघुवीर, माजाहीर इंजिन्यार,अजय सैनी, आलिम, सगीर, कारी गुलफाम, राव आफाक, हाफिज रशीद, राव नईम, एमपी, बबलू मास्टर ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।