निर्जला एकादशी पर भाजपा युवा मोर्चा ने वितरित किए तुलसी के पौधे, जिलाध्यक्ष सागर गोयल ने कहा धार्मिक व वैज्ञानिक तरीके से सबसे उत्तम पौधा है तुलसी का, पौधों को लगाएं करें देखभाल
हरिद्वार । निर्जला एकादशी पर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग कर शहर में अनेक कार्यक्रम कर सेवा का कार्य किया जा रहा है। लोग राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर पुण्य कर्म कर रहे हैं। मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर गोयल के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने आमजन लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सागर गोयल ने कहा कि पौधे हमें प्रण वायु आक्सीजन, फल, फूल औषधी, लकड़ी देते हैं। हम अपनी तरक्की के लिए पेड़ों की बली तो देते हैं, लेकिन हमें पौधे लगाना याद नहीं रहता। हम अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते हैं। पौधे हमारा भविष्य हैं और इसी कारण से हमें समय समय पर पौधा रोपण करते रहना चाहिए। पीपल दिन रात आक्सीजन देता है। तुलसी को हम धार्मिक व वैज्ञानिक तरीके से सबसे उत्तम पौधा मानते हैं। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्रम गुर्जर ने कहा कि अपने मकान के पूर्व में तुलसी का पौध लगाने व सुबह उसकी पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि आप लोग इन पौधों को लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। यह पौधे हमसे कुछ नहीं लेते परंतु हमें देते बहुत कुछ हैं। इस मौके पर अभिषेक चौधरी, अजय चौहान, अंकुर, आशीष, गौरव, ऋषभ, अनमोल, दीपक, मनीष, अर्चित, विकास, कार्तिक गुप्ता, विजयराज राठी आदि मौजूद रहे।