बहादराबाद बाईपास पर शव मिला, मचा हड़कंप, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा
बहादराबाद । बहादराबाद बाईपास पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गुरुवार सुबह बहादराबाद बाईपास पर टायर पंक्चर की दुकान चलाने वाला दुकान खोलने पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।