भाकियू तोमर गुट का उत्तम शुगर मिल पर हल्ला बोल, गन्ना भुगतान न करने पर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, शुरू किया धरना
नारसन । भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने आज उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी पर हल्ला बोला। चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना शुरू कर दिया। यहां पर इकट्ठा हुए किसानों ने आरोप लगाया है कि चीनी मिल प्रबंधन किसानों की अनदेखी कर रहा है। बाहर का गन्ना नगद खरीद रहा है और स्थानीय किसानों का पिछले महीनों का भुगतान भी नहीं दे रहा है। दबाव बढ़ने पर यदि कुछ जांच समिति को दिए गए तो वह बैंक में जाते ही बाउंस हो गए। किसानों ने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन को शासन और प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। जिस कारण वह मनमानी कर रहा है और किसानों का भुगतान नहीं दे रहा है। किसानों ने यह भी कहा है कि स्थानीय किसानों को कम गन्ना खरीद ङिमांड भेजी जा रही है। क्योंकि चीनी मिल बाहरी किसानों से गन्ना खरीद कर अपनी डिमांड को पूरी कर रहा है।भाकियू तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में सरकार और शुगर मिल किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। गन्ने का भुगतान लम्बे समय से नही हुआ, किसानों को पर्ची समय से नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कई बार इस सम्बंध में आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से सरकार को बताया गया है लेकिन कोई समाधान नही हुआ। उन्होंने बताया कि अब इस समस्या को लेकर भाकियू तोमर बड़े आंदोलन को तैयार है। जिलाध्यक्ष विकेश चौधरी ने कहा लिब्बरहेड़ी शुगर मिल के बाहर आज इसीलिए आज धरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नही हुआ तो आंदोलन को उग्र करने से भी पीछे नही हटेंगे। जिलाध्यक्ष मुज्जफरनगर अखिलेश चौधरी,संजीव चौधरी, बालेंद्र सिंह, राममेहर,तौसीफ, इरफान अहमद प्रदीप कुमार सतीश कुमार नरेश कुमार अशोक कुमार आदित्य कुमार नृपेंद्र सिंह महिपाल प्रमोद कुमार, विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।