भाजपा नेता सुशील पेंगोवाल ने की केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात, दी बधाई, कहा-पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरु
भगवानपुर । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा उत्तराखंड के हित में कार्य करेंगे और केंद्र सरकार से विकास कार्यों की योजना प्रदेश में लाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ भाजपा और पीएम मोदी का कुनबा पिछले 10 सालों से जुटा था, उसे और गति प्रदान करते हुए और आगे बढ़ाने के लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं। भारत अब तक विश्व बंधु के रूप में करता रहा है और इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है इसका ही परिणाम है कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर कमल खिला है।