जी-20 सम्मेलन के तहत संस्कृति, विचारों व सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा, भाजपा महिला मोर्चा ने जी-20 के स्वागत में किया रंगोली कार्यक्रम
रुड़की । भाजपा महिला मोर्चा ने जी-20 के स्वागत के लिए रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को पश्चिम मंडल की जिला कार्यकारिणी के शोम्पा संपत् एवं पार्षद हेमा बिष्ट झबरेड़ा और आशा धसमाना सुभाष मंडल में जी-20 कार्यक्रम के स्वागत के लिए रंगोली कार्यक्रम कर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद हेमा बिष्ट ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत राज्य को दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का गौरव हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से ऋषिकेश में होने वाले इन आयोजनों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों व सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा।
भाजपा महिला नेत्री प्रतिभा चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोकसंस्कृति के प्रचार-प्रसार का सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह मेजबानी मिलना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है और इससे राज्य को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी। इस मौके पर सरिता, कमला, पुष्पा, नीता, गुड्डी, स्वेता, चंद्रकांता, सुशीला आदि मौजूद रहे।