भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार आगमन पर शिवालिकनगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की, विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा बड़ी संख्या में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे कार्यकर्ता
शिवालिक नगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी के हरिद्वार आगमन एवं स्वागत तैयारियों को लेकर आज शिवालिक नगर मंडल ने समुदायिक केंद्र फेस 1 मे एक मीटिंग का आयोजन किया इस दौरान तय हुआ है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सप्त ऋषि चुंगी पर उनका स्वागत करने पहुंचेंगे। बैठक में मौजूद रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ता यादगार बनाएंगे। विधायक आदेश चौहान ने समस्त बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल के पदाधिकारियों, समस्त मोर्चों के पदाधिकारियों से स्वागत स्थल सप्त ऋषि चुंगी पर पहुंचने की अपील की व कार्यकर्ताओं को फ्लेक्स, साफ सफाई व स्वागत कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी और सभी कार्यकर्ताओं से कहां की सभी कार्यकर्ता मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी सभी कार्यकर्ताओं से स्वागत कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम रूपरेखा तैयार करने में शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, पवनदीप, मंडल मंत्री मंजू नौटियाल मीडिया प्रभारी शशि भूषण चौधरी सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर पार्षद रितेश चौधरी, सुनील पांडे सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक, विपिन चौहान ,चंद्रभान सिंह सभासद प्रतिनिधि सुभाष, हरेंद्र सिंह एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।