देश आज भी आपातकाल की क्रूर यातनाओं को नहीं भूला: डाक्टर जयपाल सिंह चौहान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काला रिबन बांधकर मनाया काला दिवस
हरिद्वार । जिला भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ पर काला रिबन बांधकर काला दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि संगठन की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक काला दिवस मनाया उन्होंने बताया कि 26 जून 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर पूरे देश को चकित कर दिया था आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस में से एक बताया जाता है उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे विवादास्पद काल था आपातकाल के समय जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया पूरे देश में तत्कालीन सरकार के खिलाफ आंदोलन छिड़ गया सरकारी मशीनरी विपक्ष के आंदोलन को कुचलने में लग गई थी अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी समेत विपक्ष के तमाम नेता जेल में डाल दिए गए सरकार ने पूरे देश को एक बड़े जेल खाने में बदल दिया था आपातकाल के दौरान नागरिकों के मौलिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया था भारतीय इतिहास के इसी काले दिवस को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ पर पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज किया जिसमें मुख्य रुप से जिला महामंत्री विकास तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, आशु चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला, मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजन खन्ना, संदीप कुमार आदि कार्यकर्ता रहे।