ब्रांड एंबेसडर डॉ रजनीश सैनी ने नगर पंचायत भगवानपुर में स्वच्छता, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटों आदि समस्याओं को दूर करने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट की
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर कार्यालय में नगर पंचायत भगवानपुर ब्रांड एंबेसडर,देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी ने नगर पंचायत भगवानपुर अध्यक्ष गुलबाहर अहमद से शिष्टाचार भेंट कर नगर पंचायत में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ-सफाई एवं बढ़ते अतिक्रमण आदि समस्याओं पर चर्चा की।ब्रांड एंबेसडर डॉ रजनीश सैनी ने नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार अहमद के द्वारा नगर पंचायत में कई स्थानों पर शीतल प्याऊ एवं सफाई संबंधी कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय भगवानपुर के चिकित्सकों के साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत में दवाइयों का छिड़काव कर मच्छर,मक्खी के द्वारा फैलाये गए डेंगू,हैजा,चिकुनगुनिया आदि बीमारियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने भगवानपुर के मुख्य मार्ग सिकरौडा मार्ग की ओर से बाजार में त्योहारों के समय बढ़ रही अत्यधिक भीड़ के कारण आने-जाने में समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर आग्रह किया।नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार अहमद ने ब्रांड एंबेसडर डॉ रजनीश सैनी को विश्वास दिलाते हुए कहा जल्द ही स्वच्छता संबंधी समस्याओं एवं अन्य चिन्हित स्थान पर पियाऊ एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रयास किया जा रहा है।और मेन बाजार में अतिक्रमण और जल भराव की समस्या को देखते हुए उप जिला अधिकारी भगवानपुर एवं क्षेत्रीय अधिकारी भगवानपुर को प्रार्थना पत्र के माध्यम से जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

