सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बसन्तोत्सव कार्यक्रम, कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार ने किया
ऋषिकेश । गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के योग सभागार में माँ सरस्वती का जन्मदिन बसन्तोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल कुमार मित्तल(विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्य्क्ष ), श्रीमती आभा मित्तल ,एवँ कुँवर सिंह रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन किया इसके पश्चात मनोज पन्त द्वारा माँ सरस्वती की आराधना के लिए हवन शुरू किया गया। जिसमें सभी आचार्य परिवार व छात्र छात्राओं ने अनुसाशकपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई व माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी बढ़चढ़कर बसन्त उत्सव पर अपने विचार रखे व सभी मे सरस्वती पूजन को लेकर बड़ा उत्साह दिखा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमान राजेंद्र प्रसाद पांडे जी ने विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ज्ञान की देवी है ,माँ सरस्वती और हम उपासक है, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन पूर्वक हर परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहिए व माँ सरस्वती का वन्दन करते हुए हर जगह अपने परिवार व विद्यालय व अपने आचार्य परिवार का सम्मान बढ़ाना चाहिए, व सभी विद्यार्थियों को संकल्प लेना होगा कि आने वाली चाहे आगामी गृह परीक्षा हो या बोर्ड परीक्षा सभी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये हम तैयार रहेंगे। सभी को बसंत ऋतु के आगमन व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना व परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान जी ने भी माँ सरस्वती के जन्मोत्सव व बसन्त ऋतु की सभी को बधाई दी। छात्र दिव्यांश उनियाल के चले कार्यक्रम संचालन में सुशील किशोर जोशी, कर्णपाल बिष्ट ,नरेंद्र खुराना, सतीश चौहान ,राजेश बड़ोला,नागेंद्र पोखरियाल ,रामगोपाल रतूड़ी, अनिल भंडारी, अजीत रावत ,मनोज पंत,सुनील बलूनी, राजकुमार यादव ,कीर्ति , दीपक थपलियाल ,आरती बड़ोनी ,नंदकिशोर भट्ट,रीना गुप्ता ,वन्दना,मीनाक्षी उनियाल एवँ सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।