शिक्षा ही समाज के उत्थान में कारगर, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग मनाई बसंत पंचमी
हरिद्वार । भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कनखल में कार्यकर्ताओं के साथ बसंत पंचमी पर्व को हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाते हुए पतंगबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि शिक्षा व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना करने से परिवारों में सुख समृद्धि व संपन्नता का वास होता है। शिक्षा ही समाज के उत्थान में कारगर है। शिक्षा से ही राष्ट्र को उन्नति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बसंत पंचमी पर्व को अपने पंरपरागत तरीकों से ही मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बसंत पंचमी पर मात्र पतंगे उड़ाकर ही अपने त्यौहार को मनाता है। जबकि बसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। उन्होंने परिवारों से आह्वान करते हुए कहा कि पंतग उड़ाने के लिए चाईनीज मांझे का प्रयोग कतई ना करें। यह मांझा बच्चों व बड़ों के साथ पक्षीयों के लिए भी खतरनाक सिद्ध हो रहा है। हरिद्वार पंचपुरी में कई लोग चाईनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। अनिल अरोड़ा व संदीप गोयल ने कहा कि बसंत पंचमी पौराणिक मान्यताओं का प्रतीक है। शिक्षा की देवी मां सरस्वती की वंदना करने से परिवारों के कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने कहा कि समान रूप से सभी को शिक्षा के अवसरों का लाभ प्राप्त करना चाहिए। शिक्षित समाज ही समाज को गति दे सकता है। उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। मां सरस्वती की आराधना करने से उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं समृद्ध जीवन की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, लव शर्मा, मोहित वर्मा, अभिषेक गुप्ता आदेश जैन हिमांशु शर्मा दिग्विजय प्रवीण आदि मौजूद रहे।