सैन्यकर्मी के मकान से चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया, पुलिस ने किया मुआयना, तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की । सैन्यकर्मी के मकान से चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दो दिन पूर्व भी साईं मंदिर के दानपात्र से भी चोरों ने करीब एक लाख की रकम उड़ा ली थी। आईआईटी निवासी महिला के घर से भी जेवरात चोरी होने की शिकायत पुलिस तक पहुंची थी।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी सैन्यकर्मी शक्ति सिंह एक सप्ताह पूर्व परिवार के साथ राजस्थान गए थे। मकान के मुख्य गेट पर ताला लगाकर परिवार एक शादी समारोह में गया था। सोमवार को परिवार ढंडेरा स्थित मकान पर पहुंचा। मेन दरवाजा खुला देखकर परिवार के होश उड़ गए। शोर शराबा होने पर क्षेत्रवासी भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार मकान के अंदर गया तो सारा सामान उन्हें जमीन पर फैला मिला। रसोई, बेड, अलमारी आदि का सामान पूरे घर में फैला था। घरेलू सामान, सोने और चांदी के जेवरात, करीब पांच हजार रुपये को मिलाकर लाखों का सामान गायब मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार और क्षेत्रवासियों से चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। बताया जा रहा है कि ग्यारह जनवरी को भी चोरों ने ढंडेरा क्षेत्र के बंद मकान को खंगाला था। दो दिन पूर्व भी सिविल लाइंस कोतवाली से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित साईं मंदिर के दानपात्र से चोरों ने रकम उड़ा ली थी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के लिए संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही क्षेत्र में हुयी चोरियों का खुलासा करेंगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *