चोरों ने ऊर्जा निगम के एसई का घर खंगाला, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, पूछताछ के लिए संदिग्धों को हिरासत में लिया

रुड़की । ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंतान का चोरों ने सरकारी आवास खंगाल लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बोट क्लब रोड पर ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता का सरकारी आवास है। देर रात आवास का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस आए। चोरों ने घर में रखे 25 हजार की नकदी और दो चांदी की मूर्ति चोरी कर लीं। घटना की जानकारी अवर अभियंता रमन कुमार को दी गई। जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इस बीच सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को चोरी की बारे में बताया तो सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी के सरकारी आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार की नगदी और दो चांदी की मूर्ति चोरी की है। अधीक्षण अभियंता फिलहाल हल्द्वानी गए हुए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है।परिसर में मिली शराब की बोतलपुलिस ने सरकारी आवास की छानबीन की तो परिसर से पुलिस को शराब की खाली बोतल बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ी किस्म के युवकों ने पहले तसल्ली से आवास खंगाला। उसके बाद परिसर में शराब पी। पुलिस को परिसर से शराब की खाली बोतल बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। उन्होंने परिसर और आसपास से फिंगर प्रिंट के नमूने लिए हैं।पूर्व में भी हो चुकी है चोरीअधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास और परिसर में इससे पूर्व भी तीन बार चोरी हो चुकी है। परिसर से पानी की टंकी और गोदाम से बिजली के मीटर चोरी हो चुके हैं। वहीं आवास को भी चोर पूर्व में खंगाल चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी ऊर्जा निगम विभाग ने परिसर में कोई सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share