कैबिनेट मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन, एक दिन पहले दुबई से लौटे थे, सीएम ने जताया शोक
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ कॉमर्स, आईटी और स्किल डेवलपमेंट विभाग संभालने वाले मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 वर्षीय मंत्री राज्य के लिए निवेश लाने के लिए दुबई गए थे और रविवार को ही हैदराबाद लौटे थे। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें इमरजेंसी की हालत में जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल लाया गया था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक युवा होनहार नेता थे और उन्हें उनके शुरुआती दिनों से जानते थे। युवा कैबिनेट सहयोगी की मौत के बारे में बात करते समय सीएम के पास शब्दों की कमी साफ देखी गई। गौतम रेड्डी पिछले हफ्ते ही अबू धाबी गए थे, जहां दुबई ऑटो एक्सपो में आंध्र सरकार की ओर से राज्य में निवेश को प्रोत्साहन के लिए अबू धाबी रोडशो इवेंट का आयोजन किया गया था। यहां उन्होंने कई बिजनेसमैन और निवेशकों के साथ मुलाकात की थी।