रूड़की को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल कराने का होगा प्रयास: सतपाल महाराज

रुड़की । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तारीकरण करके रुड़की क्षेत्र को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह बात सतपाल महाराज ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में नई जिला कार्यकारिणी के साथ हुई बैठक में कही। बैठक में रुड़की के भाजपा नेताओं ने कहा कि रुड़की के विकास के लिए जरूरी है कि यह क्षेत्र कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाए।सतपाल महाराज ने कहा कि इस मामले में वह व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि रुड़की क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में जोड़ा जाए। सतपाल महाराज ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर बीजेपी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। कहा कि आज देश के लोग उत्तराखंड को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। चारधाम यात्रा के समय यात्रियों को अच्छी सुविधा देने को भी काम किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में होमस्टे के बारे में सभी को जागरूक करने को प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को मनोयोग से पार्टी में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। आने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक जाकर तैयारी करने को कहा।बैठक में विकास तिवारी, आदेश सैनी, अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, अंकित पजपति, अश्विनि पाल, नरेश शर्मा, रजनी, आलोक चौहान, करण सिंह, सतीश सैनी, भगत सिंह, प्रवेश प्रिया आशु चौधरी, अनामिका शर्मा, विजय कुमार, सतीश सैनी, मोहित वर्मा, लव शर्मा, रोहित साहू , रजनी वर्मा, मनु रावत, रेनू शर्मा, राजबाला सैनी, सुशांत पाल, नागेंद्र राणा,आशुतोष चक्रपाणि, प्रशांत पोसवाल आदि शामिल थे। कोरोना पर स्वच्छता अपनाने के लिए दिया जोर सतपाल महाराज ने कोरोना के बारे में बताया। साथ ही स्वच्छता अपनाने पर विशेष जोर दिया। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता अभियान बहुत व्यापक स्तर पर हमारे देश में चल रहा है। इसका हम सभी कार्यकर्ताओं को अनुसरण करते हुए इसे अपनाना चाहिए। बोले कि व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी हमें विशेष ध्यान देना चाहिए इससे हम इस तरह की बीमारियों से बच सकेंगे।जमदग्नि बने सह मीडिया प्रभारी हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरिद्वार के ओम प्रकाश जमदग्नि को प्रदेश कार्यकारिणी में सहमीडिया प्रभारी बनाया है। इससे पहले भी जमदग्नि अजय भट्ट की टीम में सह मीडिया प्रभारी का दायित्व निभा चुके हैं। उनके मनोनयन पर भाजपा नेताओं ने हाईकमान का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share