कैडेटों ने युवा कौशल दिवस मनाया, कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने पोस्टर बनाए और भाषण के माध्यम से अपने विचार रखें

रूड़की । विश्व युवा कौशल दिवस के अन्तर्गत एनसीसी मुख्यालय रुड़की के निर्देश पर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की, 84 उत्तराखण्ड बटालियन के एनसीसी कैडेटों द्वारा ’’कौशल भारत, कुशल भारत’’ विषय पर पोस्टर एवं भाषण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 80 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। कौशल भारत कुशल भारत पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर का शुभारम्भ करते हुये 84 उत्तराखण्ड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने अपने संदेश में कहा कि 2015 में सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया यह कार्यक्रम देश के युवाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए आवश्यक कौशल एवं उत्पादकता बढाने पर भी केन्द्रित है। साथ ही भारतीय युवाओं के प्रतिभा विकास के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिह ने कहा कि कौशल भारत, कुशल भारत के युवाओं को व्यापक प्रशिक्षण, रोजगार, अन्तर्राष्ट्रीय मानक, ग्रामीण भारत कौशल जैसे अवसर प्रदान करता है। जिससे देश की बडी अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी साथ ही बेरोजगारी से भी निपटा जा सकता है। युवाओं में प्रतिभा का विकास होगा और नवाचार को बढावा मिलेगा। भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट हेमन्त, प्रणव, देव त्यागी, रूद्र, लक्ष्मी, अदिति, आयुषी, वैष्णवी, दीक्षा, अक्षरा, श्री धीमान, मानसी, कीर्तिका प्रमुख रहे। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मोहन सिह मटियानी, जसबीर सिंह, आनन्द कुमार 84 बटालियन के कार्यालय अधीक्षक रवि कपूर, कैप्टन विशाल शर्मा, एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share