राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरमजरा में कैरियर एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन

भगवानपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरमजरा में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ब्रह्मपाल सैनी जी का उद्बोधन छात्रों को प्राप्त हुआ। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए ब्रह्मपाल सैनी ने कहा कि छात्र को अपना मूल स्वभाव और रूचि पहचान कर उसी दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर जी जान से जुट जाना चाहिए यदि हम लक्ष्य ऊंचा रखते हैं और उसके लिए वैसा ही परिश्रम करते हैं तो कोई कारण नहीं है कि हमें सफलता प्राप्त ना हो। यदि हम असफल भी होते हैं तो उस व्यक्ति से तो ऊपर ही होंगे जो प्रयास करता ही नहीं अर्थात जो आईएएस की परीक्षा की तैयारी करता है वह छोटी-छोटी परीक्षाएं तो सहज में ही पास कर सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेवा राम, अनिल शर्मा, ऋषि पाल सैनी, किसलय सैनी, मैडम मंजीता, पंकज कुमार अशोक कुमार दीपक कुमार सहित कक्षा 9 व दस के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया और सैनी के विचारों को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *