रुड़की: प्रधानों समेत 150 पर मुकदमा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, मारपीट और पथराव में कई घायल
रुड़की । ग्राम पंचायत भूमि के विवाद को लेकर आयोजित बैठक में तनाव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दो गांवों के प्रधानों को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानों को छुड़ा लिया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। मारपीट और धक्कामुक्की के साथ ही पथराव शुरू कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें आई है और सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम किसी तरह किसी तरह भागकर जान बचाकर थाने पहुंची। एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है। मामले में दोनों प्रधानों समेत 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, पथराव, मारपीट, तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला और शेरपुर बेला गांव अब से पहले संयुक्त पंचायत ग्राम हुआ करती थी। लेकिन परिसीमन होने के बाद इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले माडा बेला और शेरपुर बेला गांव को अलग-अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया। संयुक्त पंचायत से दोनों गांव की पंचायत अलग अलग हो जाने के बाद ग्राम समाज की लगभग डेढ़ सौ बीघा भूमि को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। पुलिस इस विवाद में पहले शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई भी कर चुकी है। साथ ही एसडीएम लक्सर ने टीम का गठन कर भूमि की पैमाइश भी कराई है। बताया जाता है कि यह भूमि उत्तराखंड के क्षेत्र में ही यूपी सीमा के पास स्थित है। बुधवार तड़के शेरपुर बेला गांव में ग्राम प्रधानपति सुखदेव की बैठक पर शेरपुर बेला और माडाबेला गांव के प्रधान सोहनवीर की अगुवाई में बैठक चल रही थी। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने खानपुर एसओ रविंद्र कुमार को सूचना दी कि बैठक में विवाद होने की आशंका है। इस पर खानपुर एसओ ने पुलिस टीम को शेरपुर बेला गांव भेजकर ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों लोगों को थाने बुलवाए जाने के निर्देश दिए। जैसे ही पुलिस शेरपुर बेला गांव में पहुंची और दोनों ग्राम प्रधानों को गाड़ी में बैठाने लगी तो इसी दौरान ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस टीम की गाड़ी में तोड़फोड़ की और बाद में उन पर पथराव भी किया। जिसमें पुलिसकर्मियों केे चोटें आई हैं। पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचकर एसओ को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, पथरी थाना पुलिस, लक्सर पुलिस और खानपुर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की नजाकत को देखते हुए एसएसपी और एसपी देहात ने घटनास्थल का दौरा कर गांव में फ्लैग मार्च निकाला । साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।