एसएसपी अजय सिंह ने 20 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
हरिद्वार । एसएसपी अजय सिंह ने 20 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। उप निरीक्षक अशोक रावत प्रभारी चौकी सोत बी कोतवाली रुड़की से अब प्रभारी चौकी भीकमपुर कोतवाली लक्सर बनाए गए हैं। उप निरीक्षक मनोज ममगई को प्रभारी चौकी भीकमपुर कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी शॉट भी कोतवाली रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला प्रभारी चौकी अमानत गढ़ थाना बुग्गावाला से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भगवानपुर भेजे गए। उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर थाना पथरी से प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल भेजा गया। उप निरीक्षक शैलेंद्र गंगवार को प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल से प्रभारी चौकी खड़खड़ी कोतवाली नगर भेजा है। उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमाई को प्रभारी चौकी खड़खड़ी नगर कोतवाली से प्रभारी चौकी मायापुर कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दी गई है। नवीन चौहान को थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी नारसन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यशवीर नेगी को नारसन चौकी से थाना भगवानपुर भेजा है। रविंद्र सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी काली नदी भगवानपुर की जिम्मेदारी गई है। जयवीर सिंह रावत को प्रभारी चौकी काली नदी से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया। उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी बाजार बहादराबाद पुलिस चौकी बनाया गया है। प्रदीप राठौर को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी थाना कलियर भेजा है। नरेश गंगवार को प्रभारी चौकी धनोरी कलियर से कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। विकास रावत को थाना खानपुर से थाना सिडकुल भेजा गया है। अजय रमन को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर भेजा है। गगन मैठाणी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दी है। संतोष सेमवाल को प्रभारी चौकी मायापुर से कोतवाली ज्वालापुर भेजा है। प्रकाश चंद को प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर से कोतवाली रुड़की भेजा है। सुरेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर और ठाकुर सिंह रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है।