रामनगर में राम और गणेशपुर में गणेश द्वार बनाने पर शहर विधायक का स्वागत होगा, सिटी डेवलपमेंट सोसाइटी और रुड़की संघर्ष समिति की ओर से होगा जोरदार स्वागत
रुड़की । सिटी डेवलपमेंट सोसाइटी और रुड़की संघर्ष समिति ने रामनगर में राम द्वार और गणेशपुर में गणेश द्वार बनाने पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत करने का निर्णय लिया है। सिटी डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव राहुल ने बताया कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करा रहे हैं। रामनगर वासी चाहते थे कि राम द्वार का जीर्णोद्धार हो। शहर विधायक ने राम द्वार को बहुत ही अच्छे ढंग से बनवाया है। ।गणेशपुरवासियों की मंशा के अनुरूप शहर विधायक ने गणेश द्वार का निर्माण कराया है यह भी सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि शहर विधायक ने गंगनहर पर दो पुल स्वीकृत कराए हैं। जिसमें एक कंक्रीट का पुल बनेगा और दूसरा स्टील गार्डर सस्पेंशन ब्रिज बनेगा। इन दोनों ब्रिज के बनने से शहर के नागरिकों का होगा मन में बड़ी सहूलियत होगी इसके अलावा शहर विधायक ने कांवड़ पटरी को टू लेन बनवाने का काम शुरू कराया है। यह भी बहुत ही सराहनीय कार्य है। कांवड़ पटरी को 2 लोन बनाए जाने के संबंध में एक धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा । इसके अलावा रुड़की में तेजी से विकास कराने पर जहां शहर विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत होगा वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। रुड़की संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष वरुण का कहना है कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा जिस सकारात्मक सोच के साथ शहर का तेजी से विकास कर आ रहे हैं नगर निगम बोर्ड को वह हर स्तर पर सहयोग कर रहे हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं संघर्ष समिति जल्द ही उनका स्वागत करेगी। स्वागत कार्यक्रम की तिथि शहर विधायक से बातचीत करने के बाद तय होगी। रुड़की संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष नहीं शहर के विकास में मेयर गौरव गोयल के प्रयासों की भी सराहना की है।