रक्षाबंधन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं को दी सौगात, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की स्वीकृति प्रदान की
देहरादून । रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की सौगात दी है। योजना के माध्यम से प्रदेश में कार्यरत महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। योजना का संचालन महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग करेगा।