उत्तराखंड फुटबाल टीम का रुड़की में हुआ स्वागत, भाजपा युवा नेता गौरव कौशिक ने गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई, कहा हमें गर्व
रुड़की । ऑल इंडिया ओपन गेम्स 2020 में उत्तराखंड की फुटबाल टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सोमवार को रुड़की पहुंचे टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया। रुड़की बस स्टैंड परिसर में स्वागत के दौरान कोच शशिकांत ने बताया कि भारतीय खेल शिक्षा परिषद द्वारा राजस्थान के गुलाबी नगर में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीसरी आईसीएससी ऑल इंडिया ओपन गेम्स 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पांडिचेरी, महाराष्ट्र, तेलंगाना, चेन्नई, तमिलनाडु आदि प्रदेशों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने दिल्ली को सेमीफाइनल में 5-7 के स्कोर से हराया और फाइनल में राजस्थान को 5-3 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि टीम में प्रदेश के अलग-अलग जिले और शहरों के खिलाड़ी शामिल थे। रुड़की पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का स्वागत भाजयुमो नेता गौरव कौशिक ने साथियों के साथ किया। उन्होंने टीम की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस टीम में आयुष रावत,बलराज नेगी, अंकुश रावत,ऋत्विक सैनी,निविश थापा आदि खिलाड़ी शामिल रहे।