उत्तराखंड में कांग्रेस आज देर शाम तक हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, दस दिनों से दिल्ली में फाइनल हो रहे नाम, दिल्ली में रोके गए राज्य के बड़े नेता
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देर शाम 45 से अधिक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है. वहीं कुछ सीटों पर अभी भी विवाद जारी है और इसको सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं अब बीजेपी द्वारा पहली लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है. वहीं दिल्ली में पिछले दस दिनों से राज्य के दिग्गज टिकटों पर माथापच्ची कर रहे हैं और राज्य में चुनाव प्रचार से दूर हैं। दरअसल कांग्रेस की नजर बीजेपी पर टिकी थी और अब बीजेपी द्वारा लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस पर भी दबाव बढ़ गया है। बीजेपी की पहली सूची पर कांग्रेस की नजरें टिकी थीं और अब पार्टी जल्द से जल्द टिकट जारी करना चाहती है। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ दल ने गुरुवार को 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और अपनी स्थिति साफ कर दी है। हालांकि बीजेपी ने अभी 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है और बताया जा रहा है कि इन सीटों पर बाद में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशियों पर स्थिति साफ करने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को शाम चार बजे सीईसी की बैठक भी बुलाई है और कहा जा रहा है कि बैठक के बाद देर शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। आज जारी होने वाली लिस्ट से पहले होने वाली बैठक के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को दिल्ली में रोक दिया गया है। वहीं ये नेता पिछले दस दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन फिर भी सीटों को लेकर विवाद बना हुआ है।