अनियोजित विकास व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा: अशोक शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में ऋषिकुल मार्ग पर प्रदर्शन कर गंदे नाले में डाले गए दर्जनों लोहे के पाईप निकाले जाने की मांग की। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि नाले की पुलिया के नीचे गलत तरीके से दर्जनों पाईप डाले गए हैं। पाईपों में कूड़ा कचरा फंस जाने से बरसात में नाला ओवरफ्लो हो जाता है और नाले का पानी लोगों के घरों में भर जाता है। जिससे घर का सामान खराब हो जाता है और लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। अनियोजित विकास व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक अनियोजित तरीके से किए जा रहे विकास कार्यो को लेकर उदासीन बने हुए हैं। आम लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बार बार समस्या उठाए जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या का समाधान करने के बजाए विरोध में उठने वाली आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के दबाव में काम कर रहे अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा व वसीम सलमानी ने कहा कि नियम कायदों को ताक पर रखकर किए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से बरसों से चली आ रही जलभराव की समस्या और गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुई बारिश में शहर के तमाम इलाकों में घरों दुकानों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक, रेल पुलिया के नीचे, पुराना रानीपुर मोड़, न्यू हरिद्वार, विकास कालोनी, उत्तरी हरिद्वार के तमाम इलाकों में प्रतिवर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से शहरी विकास मंत्री निजात नहीं दिला पाए हैं। पार्षद सुहेल अख्तर व सुनील कड़च्छ ने कहा कि शहर विकास मंत्री की नीतियों से शहर की जनता निराश हो चली है। उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद से ही हरिद्वार के विधायक चले आ रहे व दूसरी बार शहरी विकास मंत्रालय संभालने वाले मदन कौशिक अपने विधानसभा क्षेत्र को ही जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद नाले की सफाई भी की। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद अनुज सिंह, राजीव भार्गव, अमन गर्ग, तासीन अंसारी, जफर अब्बासी, सुनील कुमार सिंह, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, विशाल राठौर, ब्रजमोहन बड़थ्वाल, प्रेम शर्मा, सुमित भाटिया, संगम शर्मा, मनोज जाटव, जगदीप असवाल, कैश खुराना, अमित राजपूत, लक्की महाजन, रजत जैन, विकास चंद्रा, नीलम शर्मा, नीतू बिष्ट, वसीम सलमानी, पराग मिश्रा, शिवम खेवड़िया, मिंका, विक्की कोरी, दीपक कोरी, हरद्वारी लाल, अमित चंचल, संतोष पाण्डे, नीटू शर्मा, नितिन कश्यप, आर्यन राठौर, दिनेश पुण्डीर, कर्णसिंह राणा, आशीष भारद्वाज, सन्नी मल्होत्रा, विशाल, अनंत पाण्डे, विजय ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, रोहित सैनी, शोभित, राॅकी, मनोज, मुकेश शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share