जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया डेंगू के खिलाफ जागरूक अभियान, कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, लोगों को किया गया जागरूक
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आफिसर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान के नेतृत्व में नगर निगमों और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी के साथ सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह हरिद्वार की टीम ने राजकीय आवास की पूल्ड कॉलोनी, न्याय विभाग के आवासों एवं कलेक्ट्रेट आवास की कॉलोनी का निरीक्षण कर कूलर, बाहर रखे बर्तनों आदि में लार्वा की जाँच कर लार्वा नष्ट किया। लोगों को जागरूक कर समझाया कि साफ सफाई पर ध्यान दें एवं लार्वा नष्ट करने के लिए मिट्टी तेल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहें। समस्त विकासखण्डों की 46 ग्राम पंचायतों के पंचायत घरों में डेंगू अभियान चलाया गया। तहसील लक्सर में भी एस डी एम के निर्देशन में अभियान चलाया गया। नगर पंचायत झबरेडा में भी व्यापक अभियान चलाया। नगर निगम रूडकी द्वारा द्वारिका कालोनी, इरिगेशन कालोनी, शिव विहार कालोनी, नगर निगम आवासीय कालोनी, दयालबाग कालोनी में अभियान चलाया गया। चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह कुंवर के निर्देशन में फायर स्टेशन मायापुर, सिडकुल, रुड़की, भगवानपुर तथा लक्सर में समस्त कर्मचारियों को एकत्रित कर कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए डेंगू मलेरिया आदि के लारवा को नष्ट किया। फायर सर्विस परिसर की सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से की गई कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर/नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने किया।