लंढौरा नगर पंचायत के चेयरमैन शहजाद खान ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, जल्द कार्य निपटाने के दिए निर्देश

लंढौरा । चैयरमैन शहजाद खान ने मंगलौर रोड पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया ।और अवर अभियंता को जल्द कार्य निपटाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए । नगर पंचायत लंढौरा में मंगलोर रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य चल रहा है वन्ही ईदगाह के समीप कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल भी की जा रही है । लोक डाउन के चलते कार्यो में देरी हुई है ।शुक्रवार को चैयरमैन शहजाद खान ने कार्यो का निरीक्षण किया ।उन्हीने ठेकेदारों को जल्द कार्य निपटाने लिए कहा । साथ अवर अभियंता मोहम्मद शाहरुख को निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि ।कस्बे का चंहुमुखी विकास कराया जाएगा । और विकास कार्यो में धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि अभी कई ऐसे काम बाकी है जिनका कस्बे की जनता को लाभ होगा। उन्हीने बताया कि नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है प्रत्येक गली में मर्करी लाइट लगाई गई है ।नालियों पर चैनल लगाए गए है ।साथ कस्बे की गलियों के साथ बस अड्डे से जैनपुर की सीमा तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है ।उन्होंने नगर पंचायत बोर्ड से शहयोग की अपील की है इस मौके पर अवर अभियंता मोहम्मद शाहरुख, अब्दुर्रहमान ,याकूब अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share